रायगढ़। फागुनी बयार को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ में 27 को कवि सम्मेलन आयोजित करते हुए होली मिलन समारोह में तिलक होली खेलेगी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल और प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के कोतरा रोड स्थित रामबाग में 27 मार्च की शाम 7 बजे से पारिवारिक माहौल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर तिलक होली खेली जाएगी। वहीं, कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि अपनी रचना से लोगों को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के साथ योगेंद्र शर्मा (राजस्थान), पद्मिनी शर्मा (नई दिल्ली), सुदीप भोला ( मध्यप्रदेश), कनवर लाल (गुजरात) तथा दमदार बनारसी (उत्तरप्रदेश) से रायगढ़ आकर मंच साझा करेंगे।