रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के बोईरदादर स्थित शालिनी स्कूल रोड पर बढ़ते कचरे के अंबार ने पूरे वार्ड क्रमांक 48 में महामारी फैलने की आशंका पैदा कर दी है। वार्ड का संपूर्ण कचरा इसी स्थान पर डंप किया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ गई है।
विद्यालय और कॉलोनियों पर संकट
शालिनी स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के दो विद्यालय स्थित हैं, जहाँ सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं। कचरे के ढेर से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप के कारण बच्चों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में लगभग 10 कॉलोनियाँ हैं, जिनमें रहने वाले नागरिक भी इस गंदगी और बीमारियों की आशंका से चिंतित हैं।
प्रशासन से की गई अपील
वार्ड क्रमांक 48 के निवासियों ने महापौर, नगर निगम आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तत्काल इस समस्या के समाधान की मांग की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे स्वयं इस स्थान का निरीक्षण करें और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कचरा डंपिंग के लिए वैकल्पिक स्थान की मांग
नागरिकों का कहना है कि कचरा डंपिंग के लिए दूसरी जगह चिन्हित की जाए ताकि क्षेत्रवासियों को महामारी जनित बीमारियों से बचाया जा सके। यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है।