जशपुर (सृजन न्यूज)। देव पब्लिक स्कूल किड्स सेक्शन और डीपीएस प्राइमरी बालाजी जशपुर द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक यात्रा में पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। भ्रमण के प्रमुख स्थलों में स्थानीय पोस्ट ऑफिस, स्मार्ट प्वाइंट तथा पेट्रोल पंप शामिल रहे। बच्चों ने इन स्थानों पर न सिर्फ प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया, बल्कि अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी सीखीं।
सबसे पहले बच्चे अपने शिक्षकों के निर्देशन में जशपुर पोस्ट ऑफिस पहुँचे। वहाँ पोस्टमास्टर ने विद्यार्थियों को डाकघर के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार पत्रों का वर्गीकरण, बुकिंग, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर और पार्सल की प्रक्रिया सम्पन्न होती है। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ लेटर बॉक्स में पत्र डालकर डाक प्रणाली की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझा। बच्चों ने यह भी जाना कि डिजिटल युग में भी डाकघर किस प्रकार लोगों को महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान करता है।
इसके पश्चात् भ्रमण दल स्मार्ट प्वाइंट (रिटेल स्टोर) पहुँचा। यहाँ बच्चों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त, बिलिंग प्रक्रिया, बारकोड स्कैनिंग और वस्तुओं की श्रेणियों के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। स्टोर के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि किस प्रकार ग्राहक सेवा, स्टॉक प्रबंधन और डिजिटल भुगतान प्रणाली कार्य करती है। बच्चों ने विभिन्न उत्पादों की MRP, पैकिंग तिथि, एक्सपायरी डेट और पोषक तत्वों की जानकारी को पढ़ना सीखा, जिससे उनमें उपभोक्ता जागरूकता विकसित हो सके।
भ्रमण का अंतिम पड़ाव पेट्रोल पंप रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने ईंधन भरने की प्रक्रिया को नजदीक से देखा। प्रबंधक ने बच्चों को पेट्रोल–डीजल के प्रकार, उनके उपयोग, सुरक्षा नियमों, मशीनों की कार्यप्रणाली तथा प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि किस प्रकार डिजिटल एवं कार्ड भुगतान द्वारा ईंधन क्रय किया जाता है। सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु, जैसे मोबाइल फोन का उपयोग न करना, इंजन बंद रखना तथा अग्निशमन यंत्र का महत्व, भी बच्चों को सीखाए गए।
पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। वे हर स्थान पर प्रश्न पूछते हुए अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त करते रहे। शिक्षकों ने इस भ्रमण के माध्यम से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान, पर्यवेक्षण क्षमता और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान से हटकर वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ती हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास, समझ और सीखने की क्षमता विकसित होती है। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, सहयोगी स्टाफ व अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।
इस प्रकार एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण देव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य आशीष डेगवेकर, प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग, एकेडमिक उप प्राचार्य मालविका देगवेकर और शिक्षक शिक्षिकाओं की देखरेख में विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक के साथ अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बनाया गया।