छेड़खानी के आरोपी को कोतरा रोड पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा, कोर्ट पेश कर भेजा जेल























रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।
शहर के कोतरा
रोड़ पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोपी
नंदू उर्फ लक्ष्मी बघेल (30 वर्ष) को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।
पीड़िता द्वारा आज दोपहर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी
।
इसमें बताया गया कि आरोपी नंदु पिछले एक वर्ष से पीड़िता के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें कर रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी नंदु बघेल आए दिन उसे अश्लील टिप्पणियों से परेशान करता था और किसी न किसी बहाने उसके घर आकर उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करता था।
गत 4 नवंबर को आरोपी मोबाइल रिचार्ज के रूपए देने का बहाना बनाकर पीड़िता के घर के अंदर घुस गया और अशोभनीय हरकतें कीं। इसके बाद, 5 नवंबर को भी वह दोबारा पीड़िता के घर में घुसा और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पति और गांव के कोटवार को दी, जिसके बाद परिवार की सलाह पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए महिला के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की।
साथ ही धारा 74, 331(3) बीएनएस में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया। थाने की टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर कुछ ही घंटों के भीतर कोतरारोड़ थाने लाकर रिमांड पर भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम कैव
र्त्य, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी और आरक्षक चंद्रेश पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

