Home रायगढ़ न्यूज ढिमरापुर चौक के संकट मोचन मंदिर में भंडारा कल

ढिमरापुर चौक के संकट मोचन मंदिर में भंडारा कल

by SUNIL NAMDEO

हनुमान जन्मोत्सव पर रॉक स्टार विजय करेंगे भजन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आज से 32 वर्ष पूर्व ढिमरापुर चौक में कृषि उपज मंडी का बेरियर हुआ करता था। तत्कालीन मंडी इंस्पेक्टर मोतीलाल डनसेना ने वहां संकट मोचन मंदिर की नींव रखी। सन 1993 से मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन से हनुमान पाठ व भंडारा किया जा रहा है। समय बिताता गया ढिमरापुर चौक के युवा लोगों ने इस मंदिर की जिम्मेदारी ली और इस मंदिर की भव्यता बढाया।

                                 कल शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुबह 9 बजे मंदिर में पूजा अर्चना व हवन की जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। फिर संध्या 6 बजे भक्ति संगीत का कार्यक्रम यशराज मेलोडी विजय रॉकस्टार द्वारा किया जाएगा। चूंकि, मंदिर की स्थापना को लेकर 32 वर्ष बीत चुके हैं। ऐसे में समिति ने निर्णय लिया है कि इस हनुमान जन्मोत्सव को एक विशेष खास रूप से मनाया जाएगा।

                 लगातार भंडारा में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछले वर्ष भंडारा के भोग ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या 2000 के आसपास थी। इस बार इसकी और बढ़ने की समिति को उम्मीद है। भंडारा का 30 वां वर्ष लगातार है कोविड काल को छोड़कर। समिति ने भक्तजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर हनुमान जन्मोत्सव में भाग लेकर भोग ग्रहण करें और पुण्य के भागी बने। उक्ताशय की जानकारी युवा समिति के सदस्यों ने दी है।

You may also like