26 दिसंबर से 3 जनवरी तक कोरबा के शिवाजी नगर में नामदेव परिवार करा रहे श्रीमद भागवत कथा
रायगढ़/कोरबा (सृजन न्यूज़)। ऊर्जा नगरी कोरबा के शिवाजी नगर में आगामी 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा। व्यासपीठ पर पिसौद, चाम्पा के कथावाचक पंडित प्रकाश शर्मा अपने श्रीमुख से लोगों को धर्म का मर्म समझाते हुए भक्ति रस की वर्षा करेंगे।
आईटीआई कोरबा के सेवानिवृत्त लेखापाल नंदकिशोर नामदेव और श्रीमती तुलसी नामदेव अपने दिवंगत ज्येष्ठ पुत्र सुमित नामदेव की आठवीं पुण्यतिथि पर मोक्ष प्राप्ति के लिए यह धार्मिक आयोजन करा रहे हैं। मुख्य यजमान अंकित नामदेव और विनिशा नामदेव हैं। आयोजक के अनुसार 26 दिसंबर को कलश यात्रा, गौरी गणेश और वेदी पूजन के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा।
27 दिसंबर को कथा आरंभ में नारद चरित्र, 24 अवतार, शुकदेव-परीक्षित संवाद होगा। फिर 28 दिसंबर को कपिल अवतार, शिव सती चरित्र और ध्रुव कथा, 29 दिसम्बर को जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार, 30 दिसंबर को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामकथा, कॄष्ण जन्मोत्सव, 31 जनवरी को कृष्ण बाललीला, पूतना मोक्ष, महारास, गोवर्धन पूजा, रुक्मणि विवाह से जुड़े प्रसंग की व्याख्या कथावाचक पं. प्रकाश शर्मा करेंगे।
वहीं, 1 जनवरी 2025 को द्वारिका लीला, राजसूर्य यज्ञ, सुदामा चरित्र, 2 जनवरी को कृष्ण-उद्धव संवाद, परीक्षित मोक्ष, विश्रांति और चढ़ोत्तरी के पश्चात अंतिम दिवस यानी 3 जनवरी को तुलसी वर्षा, हवन, गौ पूजन, सहस्त्र धारा, ब्राम्हण भोज के साथ ही पूर्णाहुति होगी। करगीरोड कोटा के नामदेव परिवार ने 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से आयोजित श्रीमद भागवत कथा में श्रद्धालुओं को शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनने की अपील भी की है।