Home रायगढ़ न्यूज रेलपांत में गर्दन रखकर नाई ने की खुदकुशी

रेलपांत में गर्दन रखकर नाई ने की खुदकुशी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिंदल के पास रेलपांत में गर्दन रखते हुए अकलतरा के एक नाई ने असमय दुनिया को अलविदा कह दिया। युवक बिलासपुर जाने निकला था। यह हादसा शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी में बीते दिवस उस समय सनसनी फैल गई, जब जिंदल के समीप रेलपांत पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सिरकटी लाश मिली। चूंकि, युवक के धड़ से कटकर सिर अलग हो चुका था इसलिए आसपास के लोगों ने मौके की नजाकत को भांप इसकी सूचना कोतरा रोड थाने में दी।

सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो

वहीं, हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, मगर मृतक की पहचान नहीं हो पाई। प्रथमद्रष्टया शव की हालत से प्रतीत था कि युवक ने पटरी में गर्दन रखते हुए आत्महत्या की। ऐसे में मृतदेह की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए वर्दीधारियों ने सीमावर्ती जिले के थाने-चौकियों में भी इसकी जानकारी दी।

परिजन पहुंचे रायगढ़

 सोशल मीडिया में मृतक की फोटो देखने के बाद उसकी शिनाख्त जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थानांतर्गत ग्राम रसोड़ा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास पिता दशरथ श्रीवास (28 वर्ष) के तौर पर हुई। श्रीवास परिवार ने बताया कि ओमप्रकाश सेलून चलाता था। विगत दिवस घर से वह यह कहते हुए निकला था कि बिलासपुर जाना है। वहीं, बिलासपुर जाने की बजाए रायगढ़ की तरफ आने के बाद उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। बहरहाल, मर्ग कायम करने वाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

You may also like