रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छात्र नेता आकाश नंदे का कहना है कि 10वीं व 12वीं कक्षा में फेल होने से सफलता के रास्ते बंद नहीं होते हैं। हां, रिश्तेदार और अन्य लोग यह ताना जरूर मारते हैं कि अब आगे करियर का ना जाने क्या होगा। दुनिया में कई ऐसे मशहूर और सफल लोग हैं जो स्कूल, नौकरी, बिजनेस में ना जाने कितनी बार फेल हुए हैं लेकिन आज ऊंचे पदों पर बैठकर पैसा और नाम कमा रहे हैं।
10वीं व 12वीं का इम्तिहान हर छात्र की स्कूली शिक्षा में सबसे अहम होता है। रिजल्ट में पास-फेल मात्र एक फेज है, कभी आसान तो कभी मुश्किल। अगर रिजल्ट खराब आए तो बच्चे निराश हो जाते हैं और यह सोचने लगते हैं कि अब उनका करियर खराब हो चुका है, जिंदगी में आगे कुछ नहीं कर पाएंगे, अच्छी नौकरी नहीं मिल पाएगी या जिस मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
12वीं का परिणाम मायने तो रखता है लेकिन फेल लिखा हुआ रिजल्ट जीवन में आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने से आपको नहीं रोक सकता है। मेहनत और लगन से छात्र जीवन में कई चीजें हासिल कर सकते हैं, क्योंकि दुनिया में ऐसे कई मशहूर और कामयाब लोग हैं जिन्होंने 12वीं तो छोड़िए स्कूलिंग भी पूरी नहीं की है। फिर भी वे आज अपनी फील्ड के महारथी माने जाते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, दुनिया के अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स, बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस ऐडिसन आदि मात्र उदाहरण भर हैं।
परिणाम इच्छा के अनुरूप नहीं आए ऐसे विधार्थी निराश न होवे, किसी गलत कदम उठाने से पहले यह ध्यान रखे की यह एक पेपर का परिणाम मात्र हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे उदाहरण है जिन्होंने परीक्षा में कुछ खास नही कर पाए फिर भी वो जीवन में काफी सफल है। आप सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि कोशिश करते रहे क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
इसके बावजूद भी यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है। स्कूल या कॉलेज में फीस,रिपोर्टकार्ड या एडमिशन या जैसा तो आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संपर्क कर सकते है। एबीवीपी हमेशा आपके साथ खड़ा है और आपके साथ ही रहेगा। आकाश नंदे (9302863404), शाश्वत पंडा (7000510308), मनोज अग्रवाल (7354486544), सौरभ नामदेव (883999329, यमन दास (7869147761) से संपर्क कर अपना विषय रख सकते हैं।