Home रायगढ़ न्यूज पेट्रोल पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला, दो मुल्जिम गिरफ्तार

पेट्रोल पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला, दो मुल्जिम गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज) गोमती पेट्रोल पंप के कर्मचारी से बदसलूकी करते हुए चाकू से हमले की घटना को अंजाम देने वाले दो मुल्जिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह हिंसक वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

घटना के आहत  दिलीप प्रसाद पिता विरेन्द्र प्रसाद उम्र 37 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास बी.टी.एम. कॉलोनी थाना बी.टी.एम. कॉलोनी जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) हाल मुकाम गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले 6 वर्षों से गोमती पेट्रोल पंप में मैनेजर एवं सेल्समेन का कार्य कर रहा है । 08 मई को घरघोड़ा साप्ताहिक बाजार होने से पंप में भीड़ थी। शाम करीब 06-07 बजे एक काला रंग के हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल में घरघोड़ा निवासी बिट्टू एवं शैलेष आये और जल्दी हमारे मोटर सायकल में पेट्रोल डालो कहकर बेवजह गाली गलौच कर रहे थे, जिन्हें पेट्रोल पंप के संचालक आकर समझाये । उसके थोड़ी देर बाद फिर दोनों पंप आये और गाली गलौच कर रहे थे जिन्हें पंप संचालक की पत्नी ने भगाया । रात्रि लगभग 9.40 बजे वापस बिट्टू और शैलेष पेट्रोल पंप आये और दिलीप प्रसाद को जान से मारने की नीयत से नुकीला व धारदार लोहे के हथियार से वार किये जिससे दिलीप के बांये पसली में चोंट आया ।

        आहत की रिपोर्ट पर थाने में धारा 294,506,307,34 भा.द.वि. कायम किया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा आहत, गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आहत का मेडिकल कराकर रिपोर्ट अनुसार प्रकरण में धारा 324 भा.द.वि. जोड़े । आहत, गवाहों के बयान पर पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपी विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टू पिता लखेराम पैंकरा उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड क्र. 09 नावापारा घरघोड़ा और शैलेष चैहान उर्फ दादू पिता स्व. राकेश चैहान उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड क्र. 06 शैतान चौक घरघोड़ा को हिरासत में लिया गया, जिनके मेमोरंडम पर एक बिना नंबर काला रंग का हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल और एक चाकू जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है, दोनों आरोपियों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।

            एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

You may also like