रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कुछ दिन पहले बस्तर निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल मुरिया को राजधानी रायपुर के कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा सरेआम अपहरण के बाद पीट-पीट कर हत्या की इस गंभीर घटनाएं और भाजपा सरकार की लचर कानून-व्यवस्था, अनुभवहीन गृहमंत्री के क्रियाकलाप से आये दिन राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में अपरहरण, हत्या व मॉब लिंचिंग जैसी गंभीर घटनाएं घट रही है। राजधानी में हुई लोहांडीगुड़ा के छात्र की हत्या के विरोध में रायगढ़ एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में साकिब अनवर, मीनू गुप्ता, जग्गू ठाकुर, गौरव साव, विकास साव, सरीम सिद्दीकी, कौशल मैत्री, अखलाख खान, दीपक ईजारदर, सिपतैन रजा, मोंटी, बलराम, अविनाश, विकास, अखिल, राजू, सजन, कारण, योगेश, तुषार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।