Home रायगढ़ न्यूज विधायक उत्तरी जांगड़े ने इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंग स्कूल का किया उद्घाटन

विधायक उत्तरी जांगड़े ने इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंग स्कूल का किया उद्घाटन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोसीर (सृजन न्यूज)। कोसीर मुख्यालय के गुरुजी कैंपलेक्स में इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंग स्कूल का उद्घाटन सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने दीप जलाकर किया ।

             शाम 6 बजे कोसीर गांव के स्थानीय गुरुजी कॉम्प्लेक्स में स्कूल उद्घाटन समारोह में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े पहुंची थीं। उन्होंने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर महापुरुषों को नमन करते हुए फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। विधायक ने स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

         नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए खूब वाहवाही लूटी। संस्था प्रमुख श्रीमती भावना जांगड़े ने अपनी बात रखी। वहीं विशेष रूप से क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी, महेंद्र अग्रवाल तथा शिक्षकों ने भी संबोधित किया।

          कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अरुण मालाकार, घनश्याम मनहर, विष्णु चंद्रा, गनपत जांगड़े, थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण जांगड़े, लैलुन भारद्वाज, लाभो राम लहरे, भगत बंजारे, चुरेंद्र लहरे, रामसुख जांगड़े, श्रीकांत जांगड़े, चन्द्रभाग बंजारे, भैरव जाटवर, पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, गोल्डी कुमार लहरे, विजय भारद्वाज, विद्यालय परिवार एवं पालकगण उपस्थित रहे।

You may also like