देलारी की महिला जनप्रतिनिधि ने मनरेगा कामगारों को स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। योग दिवस पर जहां लोगों ने सर्व सुविधायुक्त जगहों पर विभिन्न आसन करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। वहीं, जिले के ग्राम पंचायत देलारी में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई कर रहे श्रमिकों ने महिला सरपंच के साथ खेत योगाभ्यास कर लोगों को सेहतमंद रहने का संदेश भी दिया।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर यानी लाखा-सराईपाली से लगे ग्राम पंचायत देलारी में 19वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अनोखे तरीके से मनाया गया। दरअसल, देलारी में इनदिनों नवा तालाब की खुदाई हो रही है। मनरेगा के तहत ग्रामीण तालाब खुदाई कर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में देलारी की सरपंच श्रीमती गायत्री नेत्रानंद पटेल की पहल से मजदूरों ने तालाब किनारे कांवर और फावड़े को रखा और वहीं खेत पर ही योगाभ्यास कर खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रण लेते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
तालाब किनारे खेत में महिला सरपंच की श्रमिकों के साथ योग करने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही खूब सुर्खियां भी बटोर रही है। सरपंच गायत्री नेत्रानंद पटेल कहती हैं कि योग के बिना जीवन अधूरा है। यदि हम नियमित योग करते हुए खानपान पर ध्यान देंगे तो निरोगी जीवन की उपलब्धि मिलती है। महिला सरपंच के साथ रोजगार सहायक गंगाधर सिदार, सुमित्रा यादव, माधवराम राठिया, माधो गुप्ता, प्रसन्नो गुप्ता ने भी खेत में योग के विभिन्न आसन करते हुए योग दिवस को यादगार बनाया।