Home राजनीतिक तमनार कांड का सच जानने के लिए कांग्रेस की बनी जांच समिति

तमनार कांड का सच जानने के लिए कांग्रेस की बनी जांच समिति

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले के तमनार में जिंदल की फर्जी जनसुनवाई को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर गत 5 दिसम्बर से शांतिपूर्ण आंदोलनरत ग्रामीणों एवं आदिवासियों पर बर्बरतापूर्वक की गयी गिरफ्तारी व पुलिसिया कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू के संयोजकत्व में 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। 

                      कांग्रेस की गठित टीम में धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री (संयोजक) और सदस्य गणों में डॉ. शिवकुमार डहरिया (पूर्व मंत्री), उमेश पटेल (पूर्व मंत्री एवं विधायक), लालजीत सिंह राठिया (विधायक), इंद्रशाह मंडावी (विधायक), उत्तरी जांगड़े (विधायक), जनक ध्रुव (विधायक), नगेन्द्र नेगी (अध्यक्ष डीसीसी,रायगढ़) शाखा यादव (अध्यक्ष सीसीसी, रायगढ़) शामिल हैं।
                   जांच समिति के सदस्यों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अविलंब क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित ग्रामवासियों से भेंट-चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

You may also like