रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के सत्तीगुड़ी क्षेत्र के युवा पार्षद विकास ठेठवार का सियासी कद बाद गया है। कांग्रेस में उनकी सक्रियता को देखते हुए अब उन्हें संगठन महामंत्री की महती जिम्मेदारी दी गई है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाखा यादव के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव तथा छत्तीसगढ़ संगठन सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की सहमति और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु के अनुमोदन पर युवा तुर्क पार्षद विकास ठेठवार को संगठन महामंत्री (कार्यालय/ प्रशासनिक) के पद पर नियुक्त किया गया है।

चूंकि, विकास ठेठवार अपनी माताजी श्रीमती तारा ठेठवार को पार्षद बनाते हुए पूर्व में जानकी काटजू के शहर सरकार में एमआईसी मेम्बर की कुर्सी भी बखूबी सम्हाल चुके हैं और अब अपनी युवा टीम के संग विपक्ष में रहते हुए भी बेहद सक्रिय राजनीतिक पारी खेल रहे हैं, इसलिए उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
