Home छत्तीसगढ़ DPS ने 25 वर्षों में बनाया सशक्त और आदर्श शिक्षण माहौल : कृष्णा राय

DPS ने 25 वर्षों में बनाया सशक्त और आदर्श शिक्षण माहौल : कृष्णा राय

by SUNIL NAMDEO

देव पब्लिक स्कूल और डीपीएस प्राइमरी बालाजी के सिल्वर जुबली समारोह का भव्य समापन

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। यहां के देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी में आयोजित सिल्वर जुबली समारोह का दो दिवसीय कार्यक्रम रविवार को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। 25 वर्षों की गौरवमयी उपलब्धियों, उत्कृष्ट शैक्षिक परंपराओं तथा संस्थान की निरंतर प्रगति को समर्पित यह समारोह अपने भीतर इतिहास, संस्कृति, नवाचार और भावनात्मक जुड़ाव की एक सुंदर गाथा समेटे हुए रहा। समापन अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा।

समारोह का शुभारंभ और मुख्य अतिथियों का स्वागत

समापन दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार राय सहित विशिष्ट अतिथियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, डॉ गीतांजलि तिवारी, डीएफओ शशि कुमार तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के स्वागत से हुआ। स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य आशीष डेगवेकर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विद्यालय के संस्थापक ओमप्रकाश सिन्हा ने विद्यालय के 25 वर्ष की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय की शुरुआत एक छोटे से कमरे से हुई थी। यह गर्व की बात है कि जशपुर का पहला सीबीएसई स्कूल होने का गौरव देव पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ और एक साथ नर्सरी से 12 तक का एफीलिएशन मिला था। आज यहां के बच्चे देश और विदेश में अपना नाम कर रहे हैं देश के जाने माने संस्थाओं में नौकरी कर रहे हैं।बविद्यालय प्रांगण में सरस्वती वंदना बीच अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। फिर, विद्यालय परिवार ने ‘सिल्वर-25’ के प्रतीक स्वरूप 25 दिए तैयार की गई भव्य सजावट का अवलोकन किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समापन समारोह का आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। सबसे पहले ‘अभिनव भारत’ थीम पर आधारित स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्राथमिक विंग के नन्हे-मुन्नों ने ‘सपने एवं डिस्को डांस की एक सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें बचपन की मासूमियत, रचनात्मकता और विद्यालय की शिक्षा पद्धति की झलक दिखाई दी। फैंसी ड्रेस में सजे बच्चों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वरिष्ठ छात्रों ने ‘ओल्ड एज होम’ पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति में बुजुर्गों की दशा को मनमोहक शैली को बड़े प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। मंचन इतना जीवन्त था कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंजा दिया। प्रत्येक कार्यक्रम में समाज तक एक संदेश पहुंचने का प्रयास किया गया इसी क्रम में डी पी एस प्राइमरी बालाजी से सेव ट्री, देव पब्लिक स्कूल से सेव गर्ल्स चाइल्ड, जल संरक्षण विषय कार्यक्रम किया गया।

एक नजर विद्यालय की उपलब्धियों पर
सिल्वर जुबली के अवसर पर विद्यालय की 25 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर आधारित एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में शिक्षा के क्षेत्र के जानकारीपूर्ण पोस्टर, वैज्ञानिक मॉडल, कला-प्रदर्शन और डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। समापन समारोह के दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय द्वारा प्रदान की गई शिक्षा, संस्कार और अवसरों के महत्व को रेखांकित किया। कई पूर्व छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा को अपने जीवन की बड़ी पूंजी बताया।

भावनात्मक बना समारोह
मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार राय अपने सम्बोधन में विद्यालय के निरंतर विकास और शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में संस्था ने जिस प्रकार एक सशक्त और आदर्श शिक्षण वातावरण निर्मित किया है, वह पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। कलेक्टर रोहित व्यास ने विद्यार्थियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व को रेखांकित किया। इसके पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, श्रेष्ठ शिक्षकों एवं विद्यालय विकास में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों की चमक, माता-पिता के गर्वित भाव और शिक्षकों की प्रसन्नता ने समारोह को और भी भावनात्मक बना दिया। समारोह के अंतिम चरण में विद्यालय परिवार की ओर से नृत्य किया गया , जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था ने जताया आभार
विद्यालय प्रबंधन ओमप्रकाश सिन्हा ने सभी अतिथियों,का डायरेक्टर सुनीता सिन्हा का विद्यालय के प्राचार्य आशीष डेगवेकर,जयंती सिन्हा उप प्राचार्य एरिंग सोरेंग एकेडमिक उप प्राचार्य मालविका डेगवेकर अभिभावकों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्रबंधन समिति ने आश्वस्त किया कि आगामी वर्षों में विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नरत रहेगा।

You may also like