Home रायगढ़ न्यूज कबाड़ से जुगाड़ : तकनीकी प्रयोग से बना एके -203 और तोप का मॉडल

कबाड़ से जुगाड़ : तकनीकी प्रयोग से बना एके -203 और तोप का मॉडल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ नगर निगम की अनोखी पहल की हो रही खूब वाहवाही

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मिनी स्टेडियम में चल रहे राज्य उत्सव में शहर के लोगों को इस बार कुछ अनोखा देखने को मिला। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा कबाड़ सामग्री से जुगाड़ कर तैयार की गई। एके-203 मशीन गन, तोप का मॉडल और ई-रिक्शा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। इन अनोखे मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा और कार्यक्रम में मौजूद हर उम्र के लोग इनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
           एके-203 और तोप के मॉडल को इतनी कुशलता से तैयार किया गया है, कि देखने पर यह बिल्कुल असली जैसे लग रहे हैं। अंग्रेजों के जमाने के हथियारों की झलक पाकर लोग खासे रोमांचित हुए। वहीं, कबाड़ से तैयार ई-रिक्शा ने भी तकनीकी जुगाड़ और रचनात्मकता का शानदार उदाहरण पेश किया गया है।

    राज्य उत्सव देखने पहुंचे दर्शकों ने इन मॉडलों की तारीफ करते हुए कहा कि यह न सिर्फ कला व कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग का भी संदेश देता है। उत्साहित लोगों ने जमकर सेल्फी ली और इन अनोखे प्रदर्शनी की सभी ने खूब तारीफ की।

You may also like