44
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कला और संस्कारधानी नगरी रायगढ़ की महज 5 बरस की ओपी जिंदल की छात्रा अभिश्री मैनन ( पुत्री डॉ. रागलेश मैनन एवं डॉ. रश्मि नांबियार) ने सेमी क्लासिकल में अपनी कला का परचम लहराया।
बिलासपुर में आयोजित पांचवीं प्रणवम फेस्टिवल राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गुरु श्रीमती तब्बू परवीन के मार्गदर्शन से बहुत शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम बीटीसी ऑडिटोरियम, एग्रीकल्चर कॉलेज, बिलासपुर में 28 अगस्त से विधिवत रुप से शुरू होकर 2 सितम्बर को समापन हुआ है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से लगभग 1200 कलाकारों ने भाग लिया है। इसमें गायन और नृत्य की अलग – अलग शैली प्रस्तुत की गई।