रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 5 सितंबर की दोपहर की बजाए इस मर्तबे रायगढ़ के चांदनी चौक से पूरे शानो शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी निकलेगी।

सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ के सदर हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोहतरम हजरात अस्सलाम वालेकुम 5 सितंबर बरोज़ जुमा को हमारे प्यारे आका सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के पैदाइश के 1500 वें साल होने के मुबारक मौके पर यह मौका हम सबके लिए और भी खास है। आप सभी लोगों को पहले बताया गया था कि रायगढ़ के सारे मस्जिदों में नमाज़ ए जुम्मा अदा करने के बाद जुलूस ए मोहम्मदी शानो शौकत से निकाली जाएगी, पर हमारी प्रशासन के द्वारा कई दौर की मीटिंग होने के बाद भी हमे दूसरे टाइम के जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई।

उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन ने रायगढ़ में होने वाले चक्रधर समारोह के समापन में सीएम और बड़े नेताओं के जमावड़ा होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए मुस्लिम बिरादरी से गुजारिश की कि रायगढ़ में जुलूस ए मोहम्मदी सुबह के वक्त निकाले। शहर के ज़िम्मेदार कमेटियों के साथ मशवरा के बाद तय किया गया कि मोहल्लों से सुबह 9 बजे जुलूस निकाला जाए और 10 तक चांदनी चौक से रवाना होकर सारे शहर का ग़श्त करते हुए दोपहर 2:30 बजे तक जामा मस्जिद पहुंचकर सलातो सलाम के बाद जुलूस का समापन किया जाए। जुलूस ए मोहम्मदी के वजह से सारे शहर के मस्जिदों में जुमा के नमाज का वक्त दोपहर 2:30 के बाद का तय किया गया है।
