Home छत्तीसगढ़ पूर्व सरपंच के राइस मिल को निरस्त करने की सरपंच कर रहा मांग

पूर्व सरपंच के राइस मिल को निरस्त करने की सरपंच कर रहा मांग

by SUNIL NAMDEO

जाति बदलकर जमीन पाने और बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का मामला भी जनदर्शन में उठा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने अपर कलेक्टर, एसडीएम, जिला और जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदारों, समाज कल्याण, खाद्य, स्वास्थ्य और कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन में जिले के नागरिकों के आवेदन लेकर उनकी समस्याओं और मांगों से रूबरू हुए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मांग और समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन में अधिकारियों को निर्देशित किए।   

                                   कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन में पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगने के विरूद्ध कार्यवाही, सिंचाई नहर में अवैध कब्जा हटाने, पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने, पेंशन, वंशवृक्ष की जांच करने, लंगूर सहित वन्य प्राणियों से फसल की रक्षा करने, पीएम आवास का लाभ लेने वाले अपात्र, फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, नक्शा प्रदान करने, बंद पेंशन को पुनः चालू करने, अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने, सरधाभाठा निवासी जीवित जुगुतबाई कुर्रे को मृत किया गया उसे सुधार करने, फर्जी राशनकार्ड का पुनः निष्पक्ष जांच करने, निर्माण कार्य का राशि भुगतान, फर्जी रजिस्ट्री के विरूद्ध कार्यवाही, विद्युत खंभा स्थापना, कुटेला और टेंगनापाली की जमीन बेचने की अनुमति, नाली निर्माण, ट्रायसायकल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, राशन गोदाम और पंचायत भवन निर्माण, फौती नामांतरण, विद्युत कनेक्शन, नोनी सुरक्षा योजना का लाभ, निस्तारी तालाब को छोड़कर अन्य तालाबों में मछली पालन के लिए लीज देने, दिव्यांग सेवक बुडैक का राशनकार्ड बनाने और पेंशन देने आदि के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
पूर्व सरपंच के खिलाफ भी हुई शिकायत
ग्राम पंचायत बेलटिकरी के वर्तमान सरपंच द्वारा पूर्व सरपंच के राइस मिल को अनुबंध सहित निरस्त करने के लिए कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया है।
जमीन फर्जीवाड़े का भी आया मामला
सरसींवा के समीपस्थ ग्राम बिलासपुर में एक व्यक्ति के वारिस नहीं होने पर किसी अन्य जाति के व्यक्ति के द्वारा फर्जी जाति बदलकर उनके नाम का जमीन पटवारी रिकार्ड में दर्ज कराया और फिर उस जमीन को कई लोगों को बेच दिया। इस पर पंचायत सचिव सहित अन्य आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस प्रकरण को निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं।

You may also like