कलेक्ट्रेट के सामने 21 अगस्त को मुंह मे काली पट्टी बांधकर होगा अनोखा विरोध प्रदर्शन
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए रायगढ़ में एनिमल लवर ग्रुप 21 अगस्त के पूर्वान्ह 11 से 1 बजे कलेक्ट्रेट के सामने मुंह पर काली पट्टी लगाते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन करेगा। चूंकि, युवाओं का यह ग्रुप दलगत राजनीति से परे है इसलिए सर्वधर्म समभाव के मूलमंत्र को आत्मसात कर केवल और केवल निरीह जानवरों की रक्षा के लिए मोर्चा खोलते हुए इंसानियत का फर्ज अदा करने एक्टिव है।

बेज़ुबानों की सुरक्षा के लिए “एनिमल लवर ग्रुप रायगढ़” द्वारा आंदोलन आरम्भ हो रहा है। इस आंदोलन का मकसद दिल्ली एनसीआर में बेजुबानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकना है, क्यूंकि यह धरती जितनी हम इंसानों की है, उससे कहीं ज्यादा बेजुबानों की भी है. इसका भारतीय संविधान में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 पूर्ण अधिकार देता है कि इनकी सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा सकते हैं.

एनिमल लवर ग्रुप का यह आंदोलन 21 अगस्त के पूर्वान्ह 11 से 1 बजे तक रायगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने शुरू होगा और तब तक यह आंदोलन जारी रहेगी, जब तक बेज़ुबानों के लिए उठाई जा रही इन्साफ की आवाज़ को न्याय नहीं मिल जाता.

इस आंदोलन में “एनिमल लवर ग्रुप रायगढ़” की रानी नायडू (स्ट्रीट डॉग ), भाविका पांडेय, मीना जैन, शुभा श्रीवास्तव, वीणा नायडू, शिरीषा नायडू, अंजू जोशी, मैडी बेरीवाल, अंकुर गुप्ता, प्रशांत सोनी, अभिषेक सिंह, हिमांशु सिंह, आयुष दुबे, अभय मिश्रा, राज निषाद और चन्दन नामदेव शामिल रहेंगे.