रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में आयोजित ईस्टर्न इंडिया का बिगेस्ट एंड मोस्ट पापुलर फोटो वीडियो एक्सपो ‘इमेज क्राफ्ट 2025’ में रायगढ़ के प्रसिद्ध फोटोग्राफर और केके फिल्म्स के डायरेक्टर कमल शर्मा को सम्मानित किया गया। कमल ने फोटो वीडियो एक्सपो में शामिल होने पहुंचे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रायगढ़ में भी इसी तरह के आयोजन पर चर्चा कर उन्हें आमंत्रित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि देश के नामी फोटोग्राफर मिस्टर शंकर दास और पिंकी दास द्वारा प्रतिवर्ष कोलकाता में यह आयोजन भव्य व विशाल रूप से किया जाता है। इसमें देश-विदेश की नामचीन कंपनियों के साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के एक्सपर्ट शामिल होते हैं। इस बार यह आयोजन 11, 12 और 13 अगस्त को नेताजी इंडोर स्टेडियम किया गया। इसमें वे अपने इवेंट मैनेजर कविता शर्मा के साथ शामिल हुए। इसके लिए श्री शर्मा को आयोजक की ओर से फ्री एंट्री पास भी जारी किया गया था।
फोटो वीडियो एक्सपो में देश के साथ विदेश की नामचीन कंपनियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने कैमरे, लैंस सहित विभिन्न प्रकार के इंक्रूमेंट्स व अन्य प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई। वहां फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए अनुसंधान के साथ नई तकनीकी की जानकारी मिली। समापन समारोह में शंकर दास ने कमल शर्मा को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह (महासचिव फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया), ओम शर्मा (भुवनेश्वर), एमडी हैदर (एंकर), देबाश्री (एंकर), एस. रॉय चौधरी और मितेश सोनपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने बताया कि रायगढ़ में भी इसी तरह के फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजन करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उन्होंने अपने इवेंट मैनेजर के साथ वहां पहुंचे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की, जिस पर बेहतर प्रसाद मिला। सभी ने रायगढ़ में होने वाले फोटो वीडियो एक्सपो में शामिल होने की बात कही।