मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों घरघोड़ा नगर सम्मानित
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के मंत्र को अपनाकर घरघोड़ा ने एक बार फिर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। लगातार तीसरे वर्ष 3 स्टार सिटी अवॉर्ड हासिल कर नगर ने साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पंचायतों की राष्ट्रीय रैंकिंग में घरघोड़ा ने 8वाँ स्थान पाया, और जिले का एकमात्र नगर बनकर टॉप-10 में शामिल हुआ। साथ ही, यह जिले का एकमात्र नगर है जिसने 3 स्टार रेटिंग क्वालीफाई की है। पूरे छत्तीसगढ़ के 192 निकायों में से केवल 18 शहरों को यह सम्मान मिला।

इस सफलता का श्रेय स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत घरघोड़ा की जागरूक जनता और स्वच्छता कर्मियों की अथक मेहनत को जाता है। नागरिकों के समय पर कचरा सौंपने, मोहल्लों में स्वच्छता रैलियों और स्कूलों में चलाए गए कार्यक्रमों ने इस सफलता की नींव रखी। सफाई कर्मियों ने सुबह 6 बजे से काम शुरू कर गलियों और मुख्य बाजार को साफ-सुथरा रखने में दिन-रात योगदान दिया। घर-घर में गीला और सूखा कचरा अलग करने की आदत अब दिनचर्या बन चुकी है। स्वच्छता दीदियों की सुबह-सवेरे की डोर-टू-डोर सेवाएं, समय पर कचरा संग्रह और सफाई अभियान ने पूरे नगर की सूरत बदल दी।वार्डवासियों की सक्रिय भागीदारी से गली-मोहल्लों में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति में उल्लेखनीय कमी आई।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता संगम में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने नगर पंचायत घरघोड़ा को अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, सीएमओ दीपिका भगत, पीआईयू अमन गुप्ता, सफाई प्रभारी प्रकाश कुर्रे, स्वच्छता दीदी सुखीलाल उरांव और सभी स्वच्छता दीदियां मौजूद थीं। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण, स्टार रेटिंग और ODF++ निरीक्षण नागरिकों की भागीदारी एवं जागरूकता के आधार पर किया जाता है। घरघोड़ा की जनता ने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर संग्रहित कर नगर को लगातार तीसरी बार सम्मान दिलाया है। यह उपलब्धि साफ संदेश देती है कि जब प्रशासन, नागरिक और सफाई कर्मी एकजुट होकर काम करें, तो शहर केवल साफ नहीं, बल्कि प्रेरणास्रोत बन जाता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी कहते हैं कि घरघोड़ा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब नागरिक जिम्मेदारी और सफाई कर्मियों की मेहनत साथ आए, तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर ने ईस्ट ज़ोन की नगर पंचायत रैंकिंग में 8वाँ स्थान पाकर जिले में टॉप-10 में जगह बनाई। वहीं, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी कहते हैं कि घरघोड़ा नगर पंचायत को स्वच्छता में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान यहाँ के सभी नागरिकों, सफाईकर्मियों और हमारी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। हम आगे भी घरघोड़ा को और स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। इसी तरह सीएमओ दीपिका भगत कहती हैं कि घरघोड़ा की यह उपलब्धि केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि जनता और सफाई कर्मियों की साझी जीत है। ये परिणाम इसलिए संभव हुए क्योंकि हर नागरिक ने गीला और सूखा कचरा अलग किया, कचरा सड़क पर फेंकने से परहेज़ किया और सफाई कर्मियों का सम्मान किया। सफाई दीदियों ने रोज़ाना समय पर घर-घर कचरा संग्रह किया और पूरे नगर में सफाई बनाए रखी।