निगम आयुक्त ने जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जल भराव की स्थिति नहीं बने और नालों से पानी अच्छी तरह से बहाल हो सके। इसके लिए आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सुबह 6 से शहर के जल भराव क्षेत्र एवं बड़े नालों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान रामनिवास टॉकीज चौक के पास ह्यूम पाइप डालने और सड़क निर्माण की प्रक्रिया सहित पानी पाइपलाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
यहां रामनिवास टॉकीज के बगल से लगे घर के छत के ऊपर से भी नाले से पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया गया एवं जल भराव की स्थिति बनने पर सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था को देखा गया। इस दौरान पोकलेन और गैंग लगाकर पूरे नाले को रामनिवास टॉकीज से लेकर गंधरी अंडरब्रिज पुल तक नाले में जमे मलबा, कचरा, झाड़ियां की सफाई करने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नाले का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए।
यही नहीं, अंडरब्रिज के पास पानी निकासी के लिए एक दीवार को तोड़ने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण पर कड़ाई से जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।