खेल संघ ने कलेक्टर को आवेदन देकर म्युनिसिपल ग्राउंड की बदहाल तस्वीर संवारने की उठाई मांग
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के खेल संघ के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान में इस वर्ष भी ऐतिहासिक चक्रधर समारोह के आयोजित होने के पहले खेल मैदान के कायाकल्प की मांग करते हुए अवेफन कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को सौंपा है।
खिलाड़ियों का कहना है कि पिछले वर्ष कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी और कला प्रेमियों के समक्ष चक्रधर समारोह को लेकर जहां एकपक्ष आडिटोरियम में कराने के पक्षधर थे ताकि बार-बार मैदान में बजरी, डस्ट डालने के कारण मैदान की स्थिति खेलने लायक नहीं रह रह जाती। प्रशासनिक अफसरों ने कार्यक्रम के पश्चात मैदान को बेहतर से बेहतर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन टेन्ट हाउस संचालक की लापरवाही के कारण तब बारिश का पानी पण्डाल के अंदर प्रवेश कर गया।
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व मैदान को सूखा करने के लिए हर क्षेत्र में बजरी डस्ट डाल दिया गया था, जिसके कारण रामलीला मैदान की स्थिति बदहाल हो गई थी। जबकि अब 1 वर्ष पूर्ण होने को है पुनः चक्रधर समारोह का आयोजन इस मैदान में किया जाना है। ऐसे में खिलाड़ी 1 वर्ष व्यतीत होने के पश्चात भी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि इस बार आयोजन के पूर्व खेल मैदान का कायाकल्प होगा।
नवपदस्थ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से खेल संघ के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि रामलीला मैदान को खेलने लायक बनायें ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। खेल संघ की इस अपील पर कलेक्टर गंभीरता पूर्वक सकारात्मक विचार कर कार्यवाही करें ताकि खिलाड़ीयों की भावनाएं आहत न हो सके।