रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 37 वें नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप हरिद्वार में 23 से 25 जून तक आयोजित हुआ था। इसमें रायगढ़ जिले के 5 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुकुंद अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत कर रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया।
मुकुंद विगत पाँच वर्षों से किड्स ताइक्वांडो एकेडमी रायगढ़ क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे शुरू से ही होनहार खिलाड़ी हैं। उनके कोच विकास सिंह और लता श्रीवास के कुशल प्रशिक्षण का नतीजा है कि मुकुंद ने आज राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जिले को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
मुकुंद अग्रवाल कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के छात्र हैं और दानी पारा निवासी विकास अग्रवाल व रोमी अग्रवाल के सुपुत्र हैं। मुकुंद ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच और माता-पिता को दिया है।

