रथयात्रा में व्यवस्था को लेकर सीएसपी और डीएसपी ने सिटी कोतवाली में ली महत्वपूर्ण बैठक
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी में रियासतकालीन रथयात्रा आगामी 27 जून को है। ऐसे में महाप्रभु की सवारी निकलने के दौरान पुरानी बस्ती की व्यवस्था को लवकर सिटी कोतवाली में सार्वजनिक रथयात्रा समितियों के प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
आगामी रथ यात्रा को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में आज थाना कोतवाली में एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक
की अध्यक्षता सीएसपी अनिल विश्वकर्मा एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने की। बैठक में रथ यात्रा समिति के सदस्यगण, नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने रथयात्रा समिति से इस वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा और निर्धारित रूट की जानकारी ली। अधिकारियों ने रूट के अनुसार सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
खासकर रथ यात्रा मार्ग में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, कहीं-कहीं बिजली के तारों की मरम्मत, यात्रा के शाम निर्बाध प्रकाश व्यवस्था, मार्ग से निर्माण सामग्री हटवाने, सफाई व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया। सभी विभागों के अधिकारियों ने आपसी समन्वय से हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में रथ यात्रा संपन्न कराने पर सहमति जताई। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी पूर्व से ही तय कर दी जाएगी।
बैठक में रथ यात्रा समिति के गणमान्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे आयोजन में सहयोग करें और प्रशासन को किसी प्रकार की समस्या की सूचना तत्काल दें, जिससे रथ यात्रा को भव्य एवं व्यवस्थित रूप दिया जा सके।