Home रायगढ़ न्यूज अनुपमा के वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन

अनुपमा के वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड क्रमांक 14 में अनुपमा यादव ने वार्ड पार्षद निधि से आज लगभग 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का स्थानीय पार्षद अनुपमा यादव की उपस्थिति में भूमिपूजन व निर्माण कार्य का श्रीगणेश हुआ। फिर वहां नाले की सफाई का भी जायजा लिया गया।
       इस भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव के साथ वार्ड के वरिष्ठ केदार श्रीवास, सुन्दरमति यादव, चंदन यादव, ललिता यादव, गूंजा यादव, अमित सिदार, अनिता यादव, शारदा श्रीवास, सुनीता यादव भी उपस्थित थे।

You may also like