पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर करेंगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई के तत्वावधान में जिला स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन स्थानीय गांधी नगर में स्थित काशीराम चौक वार्ड क्रमांक 33 के निकट कम्युनिटी भवन के हॉल में 21 मई को पूर्वान्ह 11 से संध्या 5 बजे तक किया गया है। इस कार्यक्रम में संगठन विस्तार पर भी दिशा निर्देश दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ प्रभारी सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर बसपा दाऊराम रत्नाकर मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेश्याम सूर्यवंशी (बसपा जोन प्रभारी) तथा अध्यक्षता सैय्यद शहबाज़ रिज़वी (ज़िलाध्यक्ष बसपा रायगढ़) करेंगें। जिला इकाई बसपा द्वारा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ व लैलूंगा विधान सभा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में अनिवार्यतः उपस्थित रहे।