Home रायगढ़ न्यूज उत्तम मेमोरियल कॉलेज के छात्रों का यूनिवर्सिटी टॉपर्स की सूची में दबदबा

उत्तम मेमोरियल कॉलेज के छात्रों का यूनिवर्सिटी टॉपर्स की सूची में दबदबा

by SUNIL NAMDEO

14 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाते हुए संस्थान का नाम किया रोशन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्धता प्राप्त उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली के छात्रों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की एमएससी कंप्यूटर साइंस, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी. केमेस्ट्री, एमएससी. बॉटनी, एमएससी. जूलॉजी, एम. कॉम परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज के कुल 14 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

      एमएससी कंप्यूटर साइंस से अजय प्रधान प्रथम रैंक, नीतीश प्रधान तीसरा रैंक हेमलता वर्मा सातवां रैंक, पूर्णिमा महंत नवां रैंक, बी.बी.ए., से लता देवांगन दूसरा रैंक, अमन चौधरी तीसरा रैंक, अनु राठी सातवां रैंक, संस्कार गोयल आठवां रैंक, पी.जी.डी.सी.ए. से दिनेश मित्तल नवां रैंक, बीसीए से वनीषा यादव तीसरा रैंक, एम.एस.सी. केमिस्ट्री से प्रियंका साहू नवा रैंक, एम.एस.सी. बॉटनी से भावना भोई चौथा रैंक, एम.एस.सी. जूलॉजी से कल्याण सिंह नायक छठवां रैंक एवं एम. कॉम. से विकास नायक सातवां रैंक हासिल किया।

                   महाविद्यालय के चेयरमैन गौतम चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज की शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों की मेहनत व शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हम अपने होनहार छात्रों पर गर्व महसूस कर रहे हैं जिन्होंने हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कॉलेज के डायरेक्टर संजय चौधरी डायरेक्टर, संतोष चौधरी, प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह, सुश्री नम्रता जलक्षत्रि ने टॉप 10 में चयनित समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को देते हुए महाविद्यालय में संगठित ढंग से नियमित पढ़ाई व पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास को महत्वपूर्ण बताया। कॉलेज कैंपस में इस उपलब्धि के बाद उत्सव का माहौल है।

                            महाविद्यालय के प्रोफेसर गोपाल श्रीवास, अनाथ महाथा, सौदागर चौहान, अरुण पांडे, रविंद्र कुमार, डॉ. वर्षा जायसवाल, रमाकांत सोनी, सुश्री जया पटेल, सुश्री दीपा साहू, रमाकांत दुबे, सुश्री करिश्मा बंजारे, आदर्श कुमार, संदीप कुमार साहू सहित अन्य सदस्य, छात्र और अभिभावक सभी ने इन टॉपर्स को शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि ने उत्तम मेमोरियल कॉलेज को एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की श्रेणी में स्थापित किया है।

You may also like