Home रायगढ़ न्यूज ढाई बरस में भी नहीं बन सकी पानी टंकी, लोहरसिंह में पेयजल संकट गहराया

ढाई बरस में भी नहीं बन सकी पानी टंकी, लोहरसिंह में पेयजल संकट गहराया

by SUNIL NAMDEO

ठेकेदार ने पिल्हर और सीढ़ी बनाकर छोड़ा अधूरा, विभाग भी खामोश

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर से महज 10 किलोमीटर की दूर स्थित ग्राम पंचायत लोहरसिंह में पिछले ढाई वर्षों से पानी की बड़ी टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इस अधूरी टंकी के निर्माण ने सरकार की नल जल योजना की पोल खोल रही है। एक तरफ सरकार लोगों को हर घर नल की योजनाओं का लाभ लेने को कहती है और वहीं सरकार की योजनाओं से बनने वाली पानी टंकी का अधूरा निर्माण योजनाओं की पोल खोल रही है।

   ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत लोहरसिंह में पानी टंकी का निर्माण हो रहा है लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हुआ, ऐसे में ग्रामीणों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। लाखों की लागत से बन रहे पानी टंकी ठेकेदार की मनमानी से अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, वहीं इस ओर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियों को पानी की समस्या होने पर पंचायत द्वारा उन्हें चलित टंकी के माध्यम से पानी उपलब्ध करवा रही है।

निर्माणाधीन टंकी में बेस खंभा बनाकर अटकाया

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत लोहरसिंह में पिछले कई वर्ष से लाखों की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है जो ठेकेदार के लापरवाही से अब तक पूरा नहीं हो पाया है। भाजपा नेता खेमराज नायक ने कहा कि उनके द्वारा कई मर्तबा विभाग को शिकायत की गई है पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया। पानी टंकी का निर्माण अधूरा है। निर्माणाधीन टंकी का पिल्हर और सीढ़ी बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया है। इसे विभाग की लापरवाही कहे या ठेकदारों की मनमानी, लेकिन पानी के लिए ग्रामवासियों को दिक्कत हो रही है। वहीं अधूरे पानी टंकी का निर्माण दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है,इस पर विभाग भी पूरी तरह मौन है।

You may also like