Home रायगढ़ न्यूज समाजसेवा हो तो ऐसी : युवक संघ पीला रहा ठंडा पानी और शर्बत से लेकर ओआरएस घोल

समाजसेवा हो तो ऐसी : युवक संघ पीला रहा ठंडा पानी और शर्बत से लेकर ओआरएस घोल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ के रामनिवास टाकीज चौक में 5 बरस से भीषण गर्मी में निःस्वार्थ जनसेवा की मिसाल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के रामनिवास टाकीज चौक के पास अग्रसेन प्रतिमा के समक्ष एक ऐसा पंडाल लगा है, जहां युवक संघ के सदस्य तपती धूप की परवाह किए बिना राहगीरों को न केवल ठंडा पानी, बल्कि आमपानी से लेकर ओआरएस का घोल भी दे रहे हैं। खास बात यह है कि युवक संघ का यह निःस्वार्थ सेवा बीते 4 बरस से जारी है।

  रायगढ़ विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने गत 17 मार्च को सादगी, लेकिन गरिमामय वातावरण में युवक संघ के प्याऊ में राहगीरों को शीतल पेय और आमपानी पिलाते हुए इसका विधिवत शुभारंभ किया। आज 44  रोज हो गया, फिर भी वहां पूरे सम्मान के साथ लोगों को पानी-शर्बत वितरित करने की परंपरा जारी है। क्षेत्रीय पार्षद सुरेश गोयल की पहल से अस्पताल प्रबंधन की तरफ से  ओआरएस पैकेट दिया गया, लिहाजा अब प्याऊ में ठंडा पानी के साथ ओआरएस घोलकर पब्लिक को वितरित किया जा रहा, ताकि तपती गर्मी में उनकी सेहत दुरुस्त रह सके। 

          युवक संघ रामनिवास टाकीज चौक के इस समाजसेवी टीम के सूत्रधार वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल हैं। उनकी अगुवाई में बीते 5 बरस से शर्बत और पानी वितरण हो रहा है। पहला वर्ष। हरेक वर्ष 100 से अधिक दिन तक राहगीरों के सूखे कंठ को तृप्त करने वाली टीम में सुरेश गोयल के साथ अरविंद अग्रवाल, संजू छाबड़ा, हेमंत चावड़ा, अशोक कुमार, मोहनी गुप्ता, गोवर्धन डनसेना, निखिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजा शुक्ला, सुरेश बट्टीमार, नवरत्न शर्मा, कान्हा, सूरज, सन्नी, वंश, अनमोल सक्रिय रहते हैं। पार्षद सुरेश गोयल बताते हैं कि सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज (आनंदधाम वृंदावन), प्रियदर्शी बाबा (अघोर गुरूपीठ बनोरा), स्वामी सत्य प्रज्ञानंद सरस्वती (गढ़उमरिया) और सत्यनारायण बाबाजी (कोसमनारा) के आशीर्वाद से युवक संघ को प्याऊ संचालन में भरपूर सहयोग मिलता है। गर्मी से बेहाल लोगों को राहत देने के लिए युवक संघ की यह आगे भी जारी रहेगी।

You may also like