Home रायगढ़ न्यूज लैलूंगा के बरटांगर में लगेगा बीएसएनएल का 4जी मोबाइल टावर

लैलूंगा के बरटांगर में लगेगा बीएसएनएल का 4जी मोबाइल टावर

by SUNIL NAMDEO

दूरसंचार सलाहकार समिति बैठक में परितोष शुक्ला हुए शामिल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बिलासपुर में गत दिवस दूरसंचार सलाहकार समिति की हुई बैठक में राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रूप में रायगढ़ से परितोष शुक्ल शामिल हुए।

               बैठक में महाप्रबंधक बीएसएनएल ने बताया कि लैलूंगा के बरटांगर में जल्द ही बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर 4G के साथ चालू होगा जिससे गंजपुर इलाका पूरा कवर होगा। वहीं आमापाली का टॉवर जो बंद वो प्रारंभ होगा, साथ ही सलखिया का अपडेट होगा। राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में लैलूंगा विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सर्वे होगा।

                                     प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आदिवासी बाहुल्य पंचायतों को विकसित करने की जो कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखी है, वह रायगढ़ जिले में सफल होगी। राज्य सभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से जल्द टॉवर लगने की प्रकिया चालू होगी। इससे पूरे लैलूंगा, तमनार, राजपुर, मुकड़ेगा, रोडोपाली, संबलपुरी मंडल को लाभ मिलेगा।

You may also like