Home रायगढ़ न्यूज विश्व पृथ्वी दिवस पर दिया चेतना विकास मूल्य शिक्षा

विश्व पृथ्वी दिवस पर दिया चेतना विकास मूल्य शिक्षा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय हाई स्कूल लुकापारा, विकासखंड बरमकेला, जिला  सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्रीमती ईश्वरी भोई (व्याख्याता) के नवाचार पहल के माध्यम से मानवीय जागृति सेवा संस्थान गोर्रा रायगढ़ जिले के प्रबोधकों श्रीमती उर्मिला सिदार, नित्यानंद डनसेना,  सुरेंद्र गुप्ता, मधुराम पटेल, वेणुधर ईजारदार ने ये पृथ्वी हमेशा समृद्ध कैसे रहे ? इसमें हम मानव की क्या जिम्मेदारी है और अभी हमसे क्या गलतियां हो रही है जिससे पृथ्वी तापग्रस्त और प्रदूषित हो रही है, इस पर आपसी संवाद किया।

  इस दौरान पता चला कि मानव की नासमझी ही इसका कारण है तो इसके समाधान के रूप में प्रत्येक मानव को चेतना विकास मूल्य शिक्षा / जीवन विद्या (ए. नागराज) की महती आवश्यकता है, ताकि मानव – मानव के बीच न्याय तथा मानव और प्रकृति के बीच नियम के संबंध को मानव ठीक से जानकर, मानकर, पहचानकर निर्वाह करे तो सच में ये धरती अनंतकाल तक आने वाले पीढ़ी को समृद्ध धरती के रूप में विरासत में मिलते रहेगा, जहां प्रत्येक मानव सुख – समृद्धि पूर्वक जी सके, साथ ही प्लास्टिक जैसे वेस्ट मटेरियल से कलात्मक वस्तुएँ कैसे बनाए ? इस ओर भी ध्यान दिलाया गया। कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीईओ एलपी पटेल ने बच्चों से बात करके प्रोत्साहन भी किया।

    कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल लुकापारा के प्राचार्य दिनेश कुमार पटेल सहित समस्त स्टॉफ, शाला विकास समिति के अध्यक्ष और बीडीसी आनंद सा, सरपंच देवानंद सामल, शासकीय हाई स्कूल लुकापारा के बच्चे, शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूमरमुड़ा के बच्चे गाँव के गणमान्य नागरिक और युवा साथी लगभग 50 लोगों ने पूरे मन से इसमें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

You may also like