न्यायालय और जिला पंचायत कार्यालय रोड हुआ डामरीकृत
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने शनिवार को निगम क्षेत्र के सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में निगम क्षेत्र में 13 बीटी सड़कों का निरीक्षण किया। इसमें न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय रोड, भगवानपुर रोड में कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने दौरे के दौरान डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके तहत टीवी टावर रोड, गुरुद्रोण स्कूल रोड के अलावे बोईरदादर चौक से इंदिरा विहार रोड, बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल रोड, वार्ड क्रमांक 22 शुभ ब्यूटीपार्लर रोड, वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला रोड, तुलसी होटल रोड, मिनीमाता रोड, शनि मंदिर रोड, तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा चौक, शनि मंदिर रोड के कार्य पूर्ण हो चुके बीटी सड़क का भी जायजा लिया।
इसके साथ ही जिला वार्ड क्रमांक 27 के न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय तक लगभग 82 लाख की लागत से बन रहे बीटी रोड और भगवानपुर वार्ड क्रमांक 45 में लगभग 12 लाख की लागत में प्राथमिक शाला से हनुमान मंदिर तक हो रहे सड़क निर्माण का भी जायजा लिया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय से कहा कि सभी निर्माण कार्य इंजीनियर की निगरानी में कराएं और कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही साथ नालंदा परिसर के ले-आउट कार्य की भी जानकारी ली।
वित्त मंत्री के निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, नारायण पटेल पार्षद वार्ड नंबर 45, निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सब इंजीनियर अशोक सिंह, सब इंजीनियर दिलीप उरांव, निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।