खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंघ के निधन पर खरसिया कांग्रेस परिवार ने शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंघ के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनकी शांति के लिए प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रणधीर शर्मा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गबेल, वरिष्ठ नेता नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, सुनील शर्मा, राम शर्मा, गोपाल शर्मा, परीक्षित राठौर, लाला राठौर, रामकिशुन आदित्य, सरोज चौहान, रेशम गवेल, मसत राम चौहान, धरम लाल साहू, धर्मेंद्र चौहान, टेकू रजक, दादू सिदार, शैलेष शर्मा, संदीप दया, शिवम शर्मा, अजय पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

