Home रायगढ़ न्यूज खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। अवैध धान भंडारण और परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड बरमकेला के व्यापारी नरेश सिदार के गोदाम से 205 बोरी (वजन 82.00) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई।

        जांच दल में खाद्य निरीक्षक तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे शामिल थे।

You may also like