पीड़ित की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने अफसर को जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पड़ोसी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां नगर पंचायत के सीएमओ ने एक कपड़ा व्यवसायी की निजी भूमि पर शेड निर्माण का आदेश दे दिया है। वहीं, पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने संबंधित विभाग के संचालक को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया है।
दरअसल, सरिया के वार्ड नंबर 6 में कपड़ा दुकान चलाने वाले रोमी अग्रवाल पिता ओपी अग्रवाल की प्रायवेट भूमि पर नगर पंचायत द्वारा शेड निर्माण का मसला गहराया है। रोमी ने सीएमओ देवनारायण पटेल पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए दावा है कि जनहित विकास के नाम पर उनकी निजी भूमि को सुनियोजित तरीके से हड़पने की कवायद हो रही है।
रोमी की मानें तो उनके परिवार के नाम पर शामिल शरीक भूमि खसरा नंबर 853/2 रकबा 0.101 हेक्टेयर और खसरा नंबर 853/7 रकबा 0.049 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है। बावजूद इसके सीएमओ देवनारायण पटेल नगर पंचायत की तरफ से गली में शेड निर्माण करवा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अपनी निजी भूमि पर शेड लगते देख रोमी चुप रहे, बल्कि उन्होंने कलेक्टर, एसडीएम से लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भी पत्र लिखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई।
रोमी की मेहनत संघर्ष रंग लाई और अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संज्ञान लेते हुए नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के संचालक को पत्र भेजकर शिकायत की जांच करने के साथ नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है। अब देखना है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के पत्र को अफसर कितनी संजीदगी से लेकर कारोबारी की निजी भूमि पर शेड निर्माण प्रकरण में सच खंगालते हुए आरोपी सीएमओ के खिलाफ एक्शन लेंगे।