रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री सीएम विजय शर्मा के 51वें जन्मदिन के अवसर पर 51 डोनरों ने रक्तदान कर सादगी पूर्ण उनका जन्मदिन मनाया।
भाजयुमो नेता आकाश शर्मा के नेतृत्व में शहर के संजीवनी अस्पताल में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 51डोनरों लोगों ने रक्तदान कर ना केवल सादगी पूर्वक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन मनाया, बल्कि जागरूकता का परिचय भी दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी रक्तदाताओं को हेलमेट वितरित किया गया।
गौरतलब है कि बीजापुर ज़िले के मंडीमरका के जंगल में नक्सलियों की बिछाई गई IED में हुए विस्फोट की चपेट में आकर STF के दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए। लिहाजा उप मुख्यमंत्री ने इस दुखद घड़ी में अपना जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया है, साथ ही अपने समर्थकों से भी उनका जन्मदिन ना मनाने की अपील की है। इसलिए रायगढ़ में भी भाजयुमो नेता आकाश शर्मा ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर सादगीपूर्ण तरीके से उनका जन्मदिन मनाया।
रक्त देने वालों में आकाश शर्मा, राहुल चौधरी, निखिल ओझा, सैम, राजा, अभिषेक, पवन निषाद, अनिल चौहान, अमृत, राहुल पटनायक, सूरज साव, अनुराग पांडेय, जीवन यादव और अन्य शामिल रहे।