Home रायगढ़ न्यूज अवैध कालोनियों को चिन्हित कर करें कार्यवाही : कार्तिकेया गोयल

अवैध कालोनियों को चिन्हित कर करें कार्यवाही : कार्तिकेया गोयल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा – नक्शा और बटांकन के कार्यों में लाए तेजी

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नक्शा-बटांकन के कार्यो में अपेक्षाकृत प्रगति कम हैं, सभी एसडीएम व तहसीलदार हल्कावार पटवारियों के कार्यों की समीक्षा करें। उक्त बातें आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान एडीएम सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

                       कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अनुविभागवार नक्शा-बटांकन के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि कार्य में आवश्यक प्रगति लाए, इसके लिए पटवारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए कार्य नहीं करने वाले पटवारियों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने डायवर्सन, ई-कोर्ट, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन जैसे विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने ई-कोर्ट निराकृत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा वर्तमान में स्थिति बेहतर है, सभी इसका अवलोकन करते रहे। इसी प्रकार उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि वारिसानों को सही समय पर आर्थिक सहायता राशि मिल सके। इसी प्रकार उन्होंने भू-अर्जन मुआवजा भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि मुआवजा वितरण की कार्यवाही प्राथमिकता से किया जाए, इस कार्य में लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए।

                कलेक्टर श्री गोयल ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा जैसे विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के प्रकरणों में अविलंब रिकॉर्ड दुरुस्ती का कार्य किया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को भू-राजस्व कर वसूली के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुविभागवार अवैध कालोनियों का चिन्हांकन कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जिले में वर्षा एवं कृषि की स्थिति की जानकारी ली।

              उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में कृषि की स्थिति का अवलोकन कर खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों के आय, जाति, निवास बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डायरिया के रोकधाम लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीएमओ के माध्यम से ठेला एवं गुमटियों में उपलब्ध पानी एवं खाद्य का निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए।

You may also like