Home रायगढ़ न्यूज बनोरा में निःशुल्क नेत्र शिविर से मिला 49 मरीजों को लाभ

बनोरा में निःशुल्क नेत्र शिविर से मिला 49 मरीजों को लाभ

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा द्वारा संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में विगत 12 मई को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 49 मरीजों को लाभ मिला।

           माह में दो बार आयोजित होने वाले इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके अग्रवाल अपनी नियमित सेवाए देते हैं। इस शिविर में 13 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया, वहीं 26 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसका वितरण जून माह में आयोजित होने वाले 9 तारीख के शिविर में वितरित किया जाएगा।

      इस शिविर में 19 को नेत्र सम्बन्धित ड्रॉप दिया गया। वहीं 6 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। ये मरीज बनोरा, महापल्ली, बेलेरिया, डूमरपाली, पंडरीपानी, लोइंग, सकरबोगा, बेलेरिया, भोजपल्ली, पतरापाली, बेहरापाली, कृष्णा नगर देहरीडीपा, कतरबोगा, पुसौर, छपोरा, नदीगांव, गुड़गहन, नुवाडीहि (ओड़िशा), विश्वनाथपाली, गिरहुलपाली, कुडूमकेला, झारमुड़ा,तमनार, छुहीपाली, केंदुझर, जैजैपुर और रायगढ़ से आए थे।

You may also like