Home राजनीतिक SIR को लेकर रायगढ़ में कांग्रेस की हुई अहम बैठक

SIR को लेकर रायगढ़ में कांग्रेस की हुई अहम बैठक

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान और नागरिकता जांच के दिशा निर्देश के लिए निर्धारित हर बिंदुओं को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के बीच जानकारी साझा करते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी एवं अनिल शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने एसआईआर पर विस्तृत बैठक ली।

      बैठक में कांग्रेस के नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, महामंत्री आशीष शर्मा ने बूथ लेबल कार्यकर्ताओं, पार्षदों व छाया पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं को बताया कि इन दिनों मतदाताओं के बीच जाकर पत्रक भरवाने का का कार्य चल रहा है। इसमें मतदाता की जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आवश्यक कागजात एवं चुनाव आयोग द्वारा जिन मान्य कागजातों की आवश्यकता है उन पर बिंदुवार जानकारी दी गई।

   जन्मतिथि हेतु आवश्यक दस्तावेजों पर चर्चा में बताया कि जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से पूर्व हुआ हो और 2003 की वोटर लिस्ट में नाम हो, उनके लिए 2003के वोटर लिस्ट की फोटोकॉपी देना आवश्यक है। वहीं 1जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे मतदाताओं के लिए उन्हें स्वयं का एक और मां या पिता का एक दस्तावेज देना आवश्यक होगा। वहीं 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे मतदाताओं के लिए स्वयं का एक दस्तावेज मां का एक दस्तावेज और पिता का एक दस्तावेज देना होगा। चुनाव आयोग द्वारा मान्य कागजातों की सूची में जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल, 10वीं का कोई पढ़ाई प्रमाणपत्र, सरकार द्वारा दी गई जमीन या मकान के कागजात, 1जुलाई 1987 के पहले का कोई सरकारी पहचान पत्र या प्रमाण पत्र, सरकारी नौकरी का पहचान पत्र या पेंशन कागज, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ये सभी दस्तावेज में से आवश्यक को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा।

                 बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी, अनिल शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, शाखा यादव, विकास ठेठवार मदन महंत, हरेराम तिवारी, संजय देवांगन, संतोष चौहान, रिंकी पांडेय, दयाराम धुर्वे, आशीष शर्मा, संदीप अग्रवाल, राजेश कच्छवाहा, वीनू बेगम, मिर्जा अहमद बेग, रमेश भगत, यशोदा कश्यप, रमेश भगत, शारदा सिंह गहलोत, रवि पांडेय, मिंटू मसीद, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो, रामलाल सांवड़िया, प्रमोद देवांगन उपस्थित थे।

You may also like