Home राजनीतिक बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने युवा कांग्रेस उतरा सड़क पर

बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने युवा कांग्रेस उतरा सड़क पर

by SUNIL NAMDEO

युवा नेता राकेश एंड टीम ने जोरदार नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव और अव्यवस्था के खिलाफ यातायात थाने में ट्रैफिक अधिकारी को प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय एंड टीम ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।।
                राकेश पाण्डेय अपने साथियों सहित आज 12 बजे के आसपास पूर्व सूचना के तहत ट्रैफिक थाने पहुंचे। उन्होंने रायगढ़ में बदहाल हो चुकी यातायात की व्यवस्था को लेकर मुखरता से आवाज उठाई और कहा कि रायगढ़ एक बड़ा उद्योगिक नगरी के रूप में विकसित हुआ है। गाड़ियों की संख्या में भारी इजाफा भी हुआ है, जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। शहर के अधिकांश सड़कों पर दोपहर और शाम के समय जाम की स्थिति सामान्य बात हो चुकी है। गाड़ी लेकर निकलना कठिन हो गया है। वहीं पुराना सिस्टम चल रहा है जिसका एक बड़ा कारण ट्रैफिक विभाग के पास पर्याप्त बल ना होना और उनकी उदासीनता है।

                        उन्होंने आगे कहा कि शहर के किसी भी ऐसे प्रमुख चौक जहां जाम की स्थिति रोज बनती है, वहां इस विभाग से संबंधित कोई भी कर्मचारी नहीं होता है। कोरम पूरा करने के लिए एक गाड़ी घूमते रहती है। बेलगाम होती ट्रैफिक की समस्या को लेकर विभाग को अपनी कार्यशैली को बदलना होगा और ज्यादा जवाबदार बनना पड़ेगा। बड़े प्रतिष्ठान जो बिना पार्किंग के चले जा रहे हैं उसमें ध्यान देना होगा। कंपनियों की बसों के कारण भी जाम की स्थिति बनती, उस पर ठोस प्लानिंग करनी होगी। बिना किसी बड़े प्लान और एक्शन के रायगढ़ की ट्रैफिक समस्या दुरुस्त नहीं होने वाली। ज्ञापन देने वाली टोली ने ये भी कहा है कि जल्द से जल्द शासन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीरता से पहल करे नहीं तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

                ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शाखा यादव, शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष जायसवाल, जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।

You may also like