Home राजनीतिक योग प्रशिक्षण शिविर में महापौर, सभापति और भाजपा अध्यक्ष हुए शामिल

योग प्रशिक्षण शिविर में महापौर, सभापति और भाजपा अध्यक्ष हुए शामिल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। योग को जन जन तक पहुंचाने एवं इसकी महत्ता को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के महान उद्देश्य को लेकर अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी। भाजपा द्वारा प्रत्येक वर्ष योग दिवस के पूर्व इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती आई है।

                   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के शानदार 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि की यात्रा चल रही है। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून से 3 रोज सुबह 7 से 8 तक विशेष प्रशिक्षित शिक्षक देवनारायण, गीतांजलि पटनायक, श्रेया अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

                     आज प्रथम दिवस इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान, जिला महामंत्री सतीशचंद्र बेहरा, योग दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक सनत नायक, महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती शोभा शर्मा, अशोक यादव, नेहा देवांगन, अन्नू सारथी, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, अनुपम पाल, दिबेश सोलंकी, मंजूलता नायक , श्रवण अग्रवाल, संतोष साहू, नवल बेहरा, विजय प्रताप सिंह, लल्ला देवांगन, भारती सारथी, विकास केशरवानी की उपस्थिति रही।

You may also like