60 सदस्यीय महिलाओं का कर्मा नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। समाज के वरिष्ठजनों की अंतिम बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में महोत्सव के अध्यक्ष आशीष यादव ने सभी कार्यों की समीक्षा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यभार समाज के पदाधिकारियों को सौंपा गया।
भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन
17 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रायगढ़ शहर के रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में पहुंचेगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 60 सदस्यीय महिलाओं का कर्मा नृत्य होगा, वहीं छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर झांकियों को जीवंत बनाएंगे।
प्रतियोगिता और पुरस्कार
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राधा-कृष्ण के परिधान में सबसे आकर्षक बच्चों को समाज की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इससे बच्चों में उत्साह और भी बढ़ गया है।
लगेगा भंडारा, होगा प्रसाद वितरण
शोभायात्रा के उपरांत रामलीला मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग व शहरवासी प्रसाद ग्रहण कर जन्माष्टमी की खुशियां साझा करेंगे।
बैठक में शामिल रहे ये पदाधिकारी
इस बैठक में यादव समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव और मार्गदर्शन दिया। इनमें अध्यक्ष आशीष यादव, अमित यादव, शाखा यादव, विकास ठेठवार, गणेश यादव, मातादिन यादव, संगीता यादव, श्रीपाल यादव, मन्नू यादव, चमेली यादव ,ममता यादव , रमीला यादव, ज्योति यादवऔर नीलू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।