रायगढ़। लोकसभा चुनाव में रायगढ़ सीट से किस्मत आजमा रहीं डॉ. मेनका सिंह गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी असली ताकत बताते हुए उन्हें चुनावी प्रचार प्रसार में पूरी ऊर्जा झोंकने की अपील भी की।
गुरुवार दोपहर तपती धूप होने के बावजूद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के जबर्दस्त भीड़ रही। खास बात यह रही कि कांग्रेस कार्यालय में रायगढ़ सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर जिले के भी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शताधिक संख्या में उपस्थित रहे। लोकसभा उम्मीदवार डॉ. मेनका सिंह के साथ उनके पति डॉ. परिवेश मिश्रा, बहन पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह, बेटी कुलिशा सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक भी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेनका देवी सिंह का आत्मीय स्वागत कर इस चुनावी महासंग्राम में तन, मन और धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान खरसिया विधायक उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडेय, जेठूराम मनहर, अनिल चीकू, आशीष शर्मा, संतोष राय, नारायण घोरे, शेख ताजीम सहित शताधिक लोग उपस्थित रहे।
3 जिलों के कांग्रेस नेताओं का लगा जमावड़ा
चूंकि, गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया, इसलिए जिला कांग्रेस कार्यालय में रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत आने वाले 3 जिले के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ रही। इसमें रायगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, जशपुर, पत्थलगांव, कुनकुरी के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।