एनटीपीसी लारा में लगी केंद्रीय कार्यशाला, मजदूर हुए सम्मानित
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई को एनटीपीसी लारा प्लांट परिसर में केंद्रीय कार्यशाला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए उनके सहूलियत के लिए एनटीपीसी लारा प्लांट द्वारा उठाये गये कदम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, औद्योगिक क्रांति के बाद श्रमिकों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाया गए हैं और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक समावेशी समाज गठन के दिशा में हम सभी कार्य कर रहे है। उन्होंने श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का आधार बताया और श्रमिकों की मेहनत व अनुशासन को विशेष रूप से रेखांकित किया।
वहीं, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने भी एनटीपीसी द्वारा संगठित क्षेत्र में मजदूरों के लिए दिये जा रहे सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत करें। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) रंजन कुमार ने कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की आग्रह किया। यही नहीं, उन्होनें किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के विपरीत कार्य न करने के लिए सुझाव भी दिया।
मजदूर दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ श्रमिकों को शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) विभाग समेत बड़ी संख्या में श्रमिक को की भी उपस्थिति रही।