रामनवमी आयोजन समिति की अंतिम बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने 60 समाज हुए एकजुट
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में रामनवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों हेतु आज निर्णायक बैठक में हिन्दुओं से जुड़े 60 समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। बैठक के दौरान श्री रामनवमी आयोजन समिति ने जिला प्रशासन के साथ हुई अहम बैठक की जानकारी के साथ साथ पिछले माह भर से चल रही तैयारियों का ब्यौरा दिया।
रामनवमी समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि राम की भक्ति का नशा सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। राम भक्ति की मर्यादा की मिशाल सभी को मिलकर पेश करनी है। प्रदीप गर्ग, आशीष ताम्रकार, दीपक पांडेय, जयंत ठेठवार ने मीटिंग में मौजूद लोगों के आग्रह करते हुए कहा कि रायगढ़ के शोभा यात्रा की चर्चा प्रदेश स्तर पर होती है। सभी के सहयोग से यह आयोजन भव्य होता है। हमारी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि अनुशासित तरीके से इस आयोजन को भव्य बनाए ताकि राम भक्ति की अनुकरणीय मिशाल पेश की जा सके। प्रदीप गर्ग ने रामनवमी आयोजन की विहंगम यात्रा से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए कहा कि यह आयोजन अब शहरवासियों का आयोजन हो गया है। जयंत ठेठवार ने कहा कि राम भक्ति के लिए उमड़ा जन सैलाब रायगढ़ वासियों की राम भक्ति का प्रमाण है । इस यात्रा से सभी लोगों का दिल का जुड़ाव है। दीपक पांडेय ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा शोभा यात्रा रायगढ़ वासियों की राम भक्ति की पहचान है। शांति समिति की बैठक में आधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ की यह शोभा यात्रा ऐतिहासिक है। गरिमा का ध्यान रखने का अनुरोध करते हुए साल दर साल आयोजन भव्य हो रहा है।आशीष ताम्रकार ने कि कहा हम राम के है। और राम हमारे है। सनातन परम्परा का ध्यान रखने का अनुरोध करते हुए कहा शोभा यात्रा से किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। राम भक्ति का नशा हिन्दुओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुरेश गोयल ने कहा कि शोभा यात्रा रायगढ़ वासियों की सनातन भक्ति का प्रमाण है। यह भव्य शोभा यात्रा आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय मिसाल होगी। उमेश अग्रवाल ने शांति बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में पहली बार सामंजस्य नजर आया और आयोजन समिति से पहली बार सौहाद्र पूर्ण वातारण में चर्चा हुई। पुलिस प्रशासन की पहल एवं सुझावों से आयोजन समिति को आत्मीयता का बोध हुआ। शोभा यात्रा की ऐतिहासिक सफलता हिंदू की एकजुटता का संदेश है। महापौर जीवर्धन चौहान ने अपना संस्मरण साझा करते हुए बताया कि मैं बच्चों को राम-सीता का प्रतीक बनाकर हर वर्ष शोभा यात्रा में शामिल होता रहा। चौहान समाज भी इस आयोजन समिति का हिस्सा रहा है। मुकेश मित्तल ने शोभा यात्रा के समय का ध्यान रखते हुए शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। मुकेश जैन ने कहा कि यह आयोजन बड़ी संख्या में राम भक्तों का गवाह रहा है। निगम सभापति डिग्रीलाल साहू ने कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक होता है। हर वर्ष हिन्दू समाज से जुड़े लोगों की सहभागिता बढ़ रही है। वे भी इस शोभायात्रा में साहू समाज का प्रतिनिधित्व कर शामिल होते रहे। इस वर्ष भी साहू समाज की आयोजन में बढ़चढ़ कर सहभागिता रहेगी। शोभा शर्मा ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना कर बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन में महिलाओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी रहेगी। अमित शर्मा ने सर पर मुकुट एवं राम जी की सवारी का भाव पूर्ण भजन गाकर समां बांध दिया। श्री राम का जयकारा लगाकर बैठक का समापन किया गया।
दुल्हन की भांति शहर सजकर तैयार
रामनवमी आयोजन समिति से जुड़ी समितियां टोलियां शोभायात्रा को भव्य बनाने दिन-रात जी जान से जुटी हुई है। बैनर पोस्टर झालरों से पटा शहर दुल्हन की भांति सजा हुआ नजर आ रहा है। चौक चौराहे में टेंट झंडे लगाए जा रहे है।
जी जान से जुटी आयोजन समिति
समिति से जुड़े प्रवीण द्विवेदी, आशीष जायसवाल ने बताया कि समिति से जुड़े सदस्य दिन रात अग्रसेन भवन में तैयारिया करने जी जान से जुटे हुए है। रात रात भर चौक चौराहों मे झालर झंडे लगाए जा रहे है। राम के प्रति असीम आस्था से उन्हें थकान का अनुभव नहीं होता।
रामनवमी आयोजन समिति द्वारा मीटिंग में दी गई जानकारी
👉 शोभा यात्रा में शामिल होने के दौरान अज्ञात दुर्घटना के मद्देनजर नशे का सेवन पूर्णयता प्रतिबंधित है।
👉शस्त्रों को छोड़कर आपत्तिजनक हथियार मसलन चैन-डंडा रैली के दौरान प्रतिबंधित है।
👉पावर जोन की ऊंचाई निर्धारित की गई। तार से होने वाले जान के खतरे को टाला जा सके।
👉समिति के वॉलेंटियर नशे में मौजूद लोगों को चिन्हित कर उन्हें रैली से दूर रखेंगे, साथ ही आपत्तिजनक हथियारों धारियों को भी चिन्हित कर उन्हें शोभा यात्रा से दूर रखेगी ताकि कोई व्यवधान ना हो।
👉रामलीला मैदान एवं सिटी कोतवाली में दो एम्बुलेंस मौजूद रहेंगे।
👉खाने-पीने के स्टाल के पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना।
समिति द्वारा दी गई शोभा यात्रा के मार्ग की जानकारी
शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे नटवर स्कूल से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक, गांधी गंज, गांधी प्रतिमा, रामनिवास टॉकीज चौक, गोपी टॉकीज, मंदिर चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, पैलेस रोड, चांदनी चौक, गांजा चौक, हटरी चौक, सिटी कोतवाली, हंडी चौक, घड़ी चौक होते हुए रामलीला मैदान में रात्रि 8 बजे समाप्त होगी, जहां प्रभु श्री राम की महा आरती होगी। उसके पश्चात विशाल भंडारा एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया है।
बैठक के ये बने साक्षी
बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान, डिग्रीलाल साहू, उमेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, जयंत ठेठवार, प्रदीप गर्ग, दीपक पांडेय, अनिल अग्रवाल, आशीष ताम्रकार, सुनील लेन्ध्रा, राकेश पांडेय, सौरभ अग्रवाल, सुनील थवाईत, आशीष यादव, गोपाल बपोडिया, मुक्तिनाथ बबुआ, मुकेश मित्तल, लोकेश साहू, जितेंद्र निषाद, पूजा चौबे, सत्यप्रकाश शर्मा, शिव तायल, मुकेश बरेठ, सुजीत लहरे, सुशांत मेहर, कन्हैया मेहर, अंशु मेहर, मोनू देवांगन, नवल किशोर बेहरा, इंद्रजीत बेहरा, बानू खूंटे, अक्षत स्वर्णकार, दिवाकर राव, राज लकमल, अंशु यादव, हेमंत महंत, जितेंद्र देवांगन, रामकुमार थवाईत, सुजीत बरेठ, पप्पू थवाईत, दुर्गेश महंत, विशाल कटकवार, गोर्वधन निषाद, मोहन साहू, विशाल यादव, निखिल साहू, विक्रांत यादव, बंटी यादव, सुमित यादव, आयुष यादव, चेतन यादव, ऋषि साहू, नवीन साव, राजू यादव, विकास यादव, रेखा वैष्णव, युवराज वैष्णव, प्रकाश देवांगन, गोलू पटनायक, राहुल सिंह, विकास यादव, लोकेश साहू, नागेश कर्ष, आशु यादव, बजरंग यादव, मनीष, राजेश श्रीवास्तव, अभिलाष कछवाहा, सागर बेहरा, नरेंद्र राम कौशिक, प्रशांत दीप, धीरज थापा, नागेश कलेर, मनोहर कौशिक, कृष्णा डूंगरी, विश्वजीत बेहरा, कोमल केसरवानी, अनिल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, घनश्याम पटवा, सुरेंद्र दुबे, प्रभात पटवा, घनश्याम पटवा, संदीप नामदेव, किस्मत चौहान, विनय ठेठवार, प्रकाश सिंह ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, चितरंजन सिंह ठाकुर, रुद्रनारायण सिंह, सुरेंद्र देवांगन, महेश साव, मुन्ना पुरसेठ, अभय बेहरा, अंशु बरेठ, आयुष शर्मा, आर्यन केसरी, विक्रांत तिवारी, विजय वीरभान शर्मा सहित गणमान्य बुद्धिजीवियों की मौजूदगी रही।