Home छत्तीसगढ़ वक़्फ़ संशोधन बिल से होगा गरीब मुसलमानों का भला – शकील अहमद

वक़्फ़ संशोधन बिल से होगा गरीब मुसलमानों का भला – शकील अहमद

by SUNIL NAMDEO


रायपुर (सृजन न्यूज)। आज केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया, साथ ही छत्तीसगढ़ के मुस्लिम के लोगों ने अनेक जिलों में आभार कार्यक्रम किया।

          इस वक्फ संशोधन बिल से वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जे को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे वक्फ बोर्डों के राजस्व में वृद्धि होगी। इससे उन्हें कल्याणकारी कार्यक्रमों का विस्तार करने में मदद मिलेगी सबको नियमित लेखा परीक्षा और निरीक्षण से वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा और वक्फ प्रबंधन में जनता का विश्वास मजबूत होगा। इसके अलावा, गरीब मुसलमान परिवार को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास और आजीविका सहायता के लिए धन आवंटित किया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सीधा लाभ होगा।
                                 प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने इस वक़्फ़ संशोधन बिल आ जाने पर आने वाले समय में इसका लाभ गरीब और पिछड़ा मुसलमान परिवार को मिलेगा और मोदी सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा,प्रदेश सभी मुस्लिम समाज के लोग आगे आए और इस वक़्फ़ संशोधन बिल स्वागत करे।

You may also like