रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। त्यौहारी सीजन में बाजारों में रौनक बढ़ गई है। ज्योति पर्व दीपावली में लोग जमकर खरीददारी करने लगे हैं। कुछ ऐसे भी कारोबारी होते हैं, जो नाजायज फायदा उठाते हुए ग्राहकों को लूटने में लिप्त रहते हैं। ऐसे में ग्राहकों को कालाबाजारी से बचाने के लिए अब उपभोक्ता संरक्षण परिषद सक्रिय हो गया है।
नापतौल में बेईमानी, मिलावट, कीमत में हेराफेरी, पक्की रसीद की जगह बिना जीएसटी के इस्टीमेट बिल देकर गुमराह करना विक्रेताओं के लिए आम बात हो गयी है। आम उपभोक्ता इसे नजर अंदाज करते हुए ठगी के शिकार होते हैं। उपभोक्ताओं को जागरूक करने और कालाबाजारियों व भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए “उपभोक्ता संरक्षण परिषद” जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है (मान्यता क्र. 43/06 व पंजी. क्र. 13355/04) द्वारा पूरे देश में राज्य एवं जिला स्तर पर टीम गठित किया गया है। इसके तहत रायगढ़ की टीम द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ काले कारोबारियों पर अंकुश लगाने और कार्यवाही करने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है।
लेनदेन एवं सेवा में कमी से सम्बंधित प्रकरण का निपटान उपभोक्ता फोरम न्यायालय में ही होता है, जहाँ पीड़ित उपभोक्ता अनभिज्ञता के कारण नहीं पहुँच पाते या फिर कोर्ट कचहरी के चक्कर और खर्चे से बचने ध्यान नहीं देते, लेकिन अब ऐसा नहीं है। परिषद इनकी सहायता करेगी। पीड़ित उपभोक्ता अपनी शिकायत परिषद के समक्ष निःसंकोच प्रस्तुत कर सकते हैं और परिषद हर संभव मदद करेगी।