Home छत्तीसगढ़ विष्णुदेव ने मेधावी बबीता और उमा को दिए दो पहिया गाड़ी खरीदने के लिए 2-2 लाख का चेक

विष्णुदेव ने मेधावी बबीता और उमा को दिए दो पहिया गाड़ी खरीदने के लिए 2-2 लाख का चेक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत जिले की दो छात्राएं हुईं लाभान्वित

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 13 बच्चों को कुल दो-दो लाख रूपए का चेक प्रदाय किए। इसमें रायगढ़ जिले की दो छात्राएं बबीता पटेल एवं उमा बरेठ शामिल थी। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे।

          उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एक लाख रूपए तथा दोपहिया क्रय के लिए दी जाने वाली एक लाख रूपए का चेक शामिल है। योजनान्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में निर्माण श्रमिक के 13 बच्चे टॉप-10 सूची में शामिल है।

          सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्राही ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग रायगढ़ अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में श्रीमती नर्मदा बरेठ पतिअनिल बरेठ एवं श्रीमती मोंगरा पटेल पति परमानंद पटेल पंजीकृत हितग्राही है। श्रीमती नर्मदा बरेठ की पुत्री कु.उमा बरेठ एवं श्रीमती मोंगरा पटेल की पुत्री कु.बबीता पटेल जो कि छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत कक्षा 10 वीं में टॉप-10 में उत्तीर्ण हुई है जिसमें कु.उमा बरेठ ने सातवां एवं कु. बबीता पटेल ने 10 वां स्थान प्राप्त की है। विभाग में मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा सहायता योजना एवं दो पहिया वाहन सहायता योजना संचालित है।

             इस योजनाओं हेतु हितग्राही के बच्चे कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में टॉप-10 में उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राशि एक लाख एवं दो पहिया वाहन सहायता योजना के तहत राशि एक लाख कुल 2 लाख का प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है। उक्त योजना हेतु हितग्राही का पंजीयन 90 दिवस पूर्व का होना अनिवार्य है। उक्त योजनाओं के तहत दोनों छात्राएं जो टॉप-10 में स्थान प्राप्त की है उन्हें श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा सहायता योजना एवं दो पहिया वाहन सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 2-2 लाख का चेक वितरण कर लाभांवित किया गया है।

You may also like